Bihar Election: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी की तबातोड़ रेैलियां, जानें क्या कुछ कहा

Bihar Election: दूसरे चरण के चुनाव  प्रचार  में पीएम मोदी की तबातोड़ रेैलियां, जानें क्या कुछ कहा

बिहार चुनाव को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने बिहार में तीन रैलियों को संबोधित किया है पीएम मोदी नेसबसे पहले दरभंगा में रैली को संबोधित किया. पीएम ने दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दरभंगा आकर बेहद खुश हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में कोरोना के रोकने में हम कामयाब हुए है. बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 95 फीसदी तक पहुंच गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजूदरों प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष ट्रेन का इंतजाम किया. इसके साथ ही हर व्यक्ति को मुफ्त अनाज दिया गया. हम लोगों ने भी हरसंभव मदद की कोशिश की.

इसके बाद पीएम मोदी ने मुफ्फरपुर में रैली को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण परिस्थिति में हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. महामारी के समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है.

रैली में पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधाते हुए कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा. जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है.

आखिरी में पीएम मोदी ने पटना में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीते डेढ दशक में बिहार ने नीतीश जी की अगुवाई में कुशासन से सुशासन की तरफ कदम मजबूती से बढ़ाए हैं. उन्होंने कहा कि अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा ये है, कि वो आती कम है और जाती ज्यादा है. अब बिहार में लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कॉलेज और एम्सजैसी सुविधाओं की आकांक्षा है. पहले गांव-गांव में मांग थी कि किसी तरह खड़ंजा बिछ जाए, अब हर मौसम में बनी रहने वाली चौड़ी सड़कों की आकांक्षा है.

Leave a comment