PM Modi Speech On Bhumi Pujan: भूमि पूजन के बाद बोले पीएम- राम मंदिर का निर्माण मतलब पूरे विश्व का निर्माण

PM Modi Speech On Bhumi Pujan: भूमि पूजन के बाद बोले पीएम- राम मंदिर का निर्माण मतलब पूरे विश्व का निर्माण

Khabarfast.com

भूमिपूजन के बाद बोले पीएम मोदी

भगवान राम जैसा कोई दूसरा शासक नहीं

राम मंदिर का निर्माण मतलब पूरे विश्व का निर्माण

राम सबके है, सब में राम बसे है- पीएम

अयोध्या:अयोध्या में इतिहास रचने के बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम की तरह कोई नीतिवान शासक नहीं हुआ. आज इतिहास खुद को ही दोहरा रहा है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. बुधवार को अयोध्या में PM नरेंद्र मोदी ने अपने संबोदन में कहा कि मंदिर बनने के बाद पूरे क्षेत्र का विकास होगा. यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों को आस्था और प्रेरणा का संकल्प देता रहेगा. राम के आदर्शों की कलयुग में रक्षा की जिम्मेदारी हनुमान जी की ही है. पीएम ने कहा कि अस्तित्व मिटाने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे है.

मुझे विश्वास है, हम सब आगे बढ़ेंगे, देश आगे बढ़ेगा!

भगवान राम का ये मंदिर युगों-युगों तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा, मार्गदर्शन करता रहेगा: PM

— PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मंदिर आंदोलन में शामिल लोगों को नमन किया. कहा मंदिर आंदोलन में अर्पण भी था, दर्पण भी था. बहुत से लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए वर्षों से तप किया है. आज का दिन तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है. सालों तक टेंट के नीचे रहे रामलला के लिए अब भव्य मंदिर बनेगा. जिसको पूरी दुनिया देखेंगी. राम जन्मभूमि आज मुक्त हुई है. सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है. इसका इतिहास साक्षी बन गया है.

संबोदित करते हुए पीएम का कहना है कि आज पूरा देश राममय है. पूरा देश रोमांचित है. इस दौरान पीएम ने रामभक्तों को बधाई देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण मतलब पूरे विश्व का निर्माण है. भगवान राम के अयोध्या में जहां-जहां चरण पड़े, वहां राम सर्किट का निर्माण किया जा रहा है. पीएम ने अपने संबोदन में कहा कि राम सबके है. राम सब में बसें है. राम सब जगह है.    

  

Leave a comment