Coronavirus Outbreak: रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कोरोना को लेकर साझा करेंगे जानकारी

Coronavirus Outbreak: रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कोरोना को लेकर साझा करेंगे जानकारी

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना के असर को लेकर पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. पीएम 8 बजे कोरोना को लेकर संबोधन देंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने अपने पिछले संबोधन में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. जिसके बाद जनता ने भी पीएम के इस आग्रह को पूर्ण रूप से सफल बनाया था. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी.

पीएम ने बताया कि वह आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान कोरोना वायरस पर कुछ अहम जानकारियां साझा करेंगे. देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 500 के पार हो चुकी है और अब तक 10 लोगों की मौत हो गई हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19मार्च को रात 8बजे राष्ट्र को संबोधित किया था. तब भी पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना वायरस पर बात की थी और 22मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में काम कर रहे लोगों के लिए आम जनता से आभार जताने के लिए कहा था. जिसके बाद पूरे देशवासियों ने शाम पांच बजे अपने घर की छत पर आकर तालियां-थालियां बजाई थीं. लेकिन इसके बाद भी कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतर आए थे और भीड़ एकत्रित की थी.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत देश के कुल 30 राज्यों ने पूर्ण रूप से लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके अलावा लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि लोग घरों से बाहर ना निकलें. इसके अलावा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी एक्शन भी लिया है. इसके अलावा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल रहे लोगों का पुलिस ने चालान भी काटा है और हाथों में पंपलेट देकर उनको समाज का दुश्मन भी बताया.

 

Leave a comment