पी. चिदंबरम के मामले पर बोले पीएम मोदी

पी. चिदंबरम के मामले पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पी चिदंबरम के मामले में कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को उनकी सही जगह पहुंचाने का काम तेजी से शुरु कर दिया है।

इन दिनों वित मंत्री पी चिदंबरम का केस चल रहा है। वही इस केस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने पूर्व गृह एवं वित मंत्री पी चिदंबरम पर हुई कानूनी कार्रवाई की ओर इशारा करते हुए कहा कि, 'उनकी सरकार ने दूसरी पारी प्रारंभ करते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ भी निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को उनकी सही जगह पहुंचाने का काम तेजी से शुरु कर दिया है। इतना ही नहीं वही कुछ लोग अपने उचित जगह पर पहुंच भी गये हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की प्रतिबद्धता अटल है।

दरअसल पीएम ने गुरुवार को रांची ने आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई, मुस्लिम महिलाओं हितों की रक्षा तथा जम्मू कश्मीर के विकास के उपायों सहित अपनी सरकार के पहले 100दिनों में उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए बृहस्पतिवार को यहां कहा कि 'इन सभी मामलों में देश ने अभी उनकी सरकार का बस 'ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है।'

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखण्ड विधानसभा के नये भवन के उद्घाटन के बाद साहेबगंज में मल्टी मोडल बंदरगाह का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है और गरीबों और किसानेां की कल्याण योजनाएं तेजी से लागू की जा रही हैं।

Leave a comment