PM MODI: पीएम मोदी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को क्या कुछ कहा, जानें

PM MODI: पीएम मोदी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को क्या कुछ कहा, जानें

नई दिल्ली:आज पूरे देश में नवरात्रि का का महापर्व शुरू हो गया है. इस पर्व को लेकर पूरे देश के मंदिरों में तैयारियां की गईहै. वहीं कोरोना की वजह से कई मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए है. इस वर्ष नवरात्रि केवल 8 दिनों का ही होगा. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने अपनेट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर नवरात्रि के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व की देश वासियों को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें. जय माता दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के दिन 1 को माँ शैलपुत्री को प्रणाम उनके आशीर्वाद से, हमारा ग्रह सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों और दलितों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति मिली. कोरोना वायरस को देखते हुए देश के बड़े बड़े मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.  

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ के बारे में बात की है. शोक संतप्त भाई-बहनों के प्रति मेरी संवेदना. मैंने एक बार फिर आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार बचाव और राहत कार्यों में हर संभव सहयोग करेगी.

Leave a comment