PM मोदी ने कहा, हमारे और करतारपुर साहिब के बीच दूरी खत्म

PM मोदी ने कहा,  हमारे और करतारपुर साहिब के बीच दूरी खत्म

पीएम नरेंद्र मोदीने सिरसा की चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस को करतारपुर कॉरिडोरके लिए कुछ प्रयास नहीं करने और जम्मू कश्मीरके हालात बिगड़ने का जिम्मेदार बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस और उसके कल्चर से जुड़े दलों ने हिंदुस्तानियों की आस्था, परंपरा और संस्कृति को कभी मान नहीं दिया।'  पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की जो अप्रोच हमारे पवित्र स्थानों के साथ रही, वही अप्रोच जम्मू-कश्मीर के साथ भी रही। 70 वर्ष तक समस्याओं में उलझाते रहे, समाधान के लिए ईमानदार कोशिश नहीं की।

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति ने देश को तबाह करके रख दिया। बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान में जिसे अस्थायी कहा था वो 70 साल तक चलता रहा।'

पीएम मोदी ने कहा कि पहले दिल्ली में सोई हुई कांग्रेस सरकार एक के बाद एक कश्मीर के हालात बिगाड़ती गई। प्रारंभ के दिनों में पाकिस्तान की मदद से हमारा कुछ हिस्सा छीन लिया गया। पाकिस्तान से भेजे आतंकवादियों के बल पर अलगाववाद फैलाया गया और अनुच्छेद 370दिखाकर दिल्ली को भी डराया गया।

पीएम मोदी ने कहा, '370 को हटाने का इतना बड़ा निर्णय पहले क्यों नहीं हो पाया और आज इतना बड़ा निर्णय कैसे हो गया? यह आपके कारण हुआ है, क्योंकि आपने मुझे वोट देकर फिर से देश सेवा का मौका दिया है और तभी ये संभव हो पाया है।'

Leave a comment