कोरोना का टीकाकरण शुरू होने से पहले बोले PM मोदी, कहा- टीकाकरण के बाद भारत को दुनिया करेगी फॉलो

कोरोना का टीकाकरण शुरू होने से पहले बोले PM मोदी, कहा- टीकाकरण के बाद भारत को दुनिया  करेगी फॉलो

नई दिल्ली:  कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. इस बैठक बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्यों और केंद्र के बीच चर्चा और सहयोग ने COVID के खिलाफ लड़ाई में बहुत मदद की है और हमने संघवाद का एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत COVID के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण के एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है. हम 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले से स्वीकृत दो टीकों के अलावा, चार अन्य पाइपलाइन में हैं. यह हमें भविष्य की बेहतर योजना बनाने में मदद करेगा. हमारे विशेषज्ञों ने देशवासियों को प्रभावी टीके उपलब्ध कराने के लिए सभी सावधानियां बरती हैं.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ये हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज का ऑथराइजेशन दिया गया है वो दोनों ही मेड इन इंडिया हैं. उन्होंने कहा कि हमने भारत के लगभग हर जिले में ड्राई-रन पूरे किए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है. हमें अपने पुराने अनुभवों के साथ नए SOPs को मिलाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी राज्यों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की संख्या 3 करोड़ तक है. पहले चरण में, इन 3 करोड़ लोगों के लिए टीकाकरण की लागत केंद्रीय सरकार द्वारा वहन की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में, हम अपने फ्रंटलाइन वर्कर्स, अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स, सिविल सर्वेंट्स, डिफेंस सर्विसेज के लोगों और ऐसे अन्य लोगों का टीकाकरण करने जा रहे हैं.

Leave a comment