आज से पीएम मोदी का कोलकाता दौरा

आज से पीएम मोदी का कोलकाता दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय कोलकाता दौरा आज से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री आज पुनर्निर्मित और नवीनीकरण की गई कोलकता स्थित चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी की यात्रा से पहले शहर का ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज रोशनी से जगमग किया गया है। पीएम के इस दौरे पर सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि उनकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीसे मुलाकात होगी या नहीं। बताया जा रहा है कि राजभवन के कार्यक्रम में उनकी ममता बनर्जी से  मुलाकात हो सकती है।

पीएम मोदी जिन चार धरोहर भवनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे उनमें ओल्ड करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेडियर हाउस, मेटकाफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल शामिल हैं। उनका नवीनीकरण केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया है। यहां पुरानी दीर्घाओं को क्यूरेट करने के अलावा नई प्रदर्शनियों के साथ प्रतिष्ठित दीर्घाओं का नवीनीकरण किया गया है।

पीएम मोदी का यह दौरा भी राजनीतिक विवाद से बच नहीं पाया है। विवाद मिलेनियम पार्क के रंग को लेकर हुआ जहां पीएम मोदी का कार्यक्रम होने वाला है। इस पार्क का रंग बदल कर भगवा कर दिया गया जिस पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराई जिसके बाद इस पर सफेद रंग किया गया।

Leave a comment