Pm Modi Relief Between Corona Virus: कोरोना के कहर के बीच केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को लगाया 'मरहम', यह दी बड़ी राहत

Pm Modi Relief Between Corona Virus: कोरोना के कहर के बीच केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को लगाया 'मरहम',  यह दी बड़ी राहत

नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस समय कोरोना के कहर से दो चार हो रही है. कोरोना भी लगातार 162 देशों में अपने पैर पसार चुका है. वहीं, भारत में केन्द्र की मोदी सरकार ने लाखों कर्मचारियों और कंपनियों को बड़ी राहत दी है. 
 
दरअसल, केन्द्र सरकार ने राज्य बीमा अधिनियम के प्रावधानों में अस्थायी रूप से फेरबदल किया है. इससे ईएसआईसी कंपनियों और कर्मचारियों को अपने 'मासिक बीमा कंट्रीब्यूशन' को जमा करने के लिए अधिक समय मिल गया है.  पहले इसे जमा करने के लिए 15 दिन का समय होता था. लेकिन, अब केन्द्र की राहत से समय 30 दिन हो गया है.
 
आपको बता दें कि फरवरी और मार्च 2020 के लिए 'बीमा कंट्रीब्यूशन' जमा करने की डेडलाइन 15 फरवरी और 15 मार्च है. लेकिन, नए नोटिफिकशन के अनुसार अब इन दोनों महीनों के बीमा कंट्रीब्यूशन जमा करने के लिए 15 अप्रैल और 15 मई तक का समय मिल गया है. 
 
वहीं, बीते साल केन्द्र सरकार ने ESI के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम में कंपनी और कर्मचारियों के अंशदान को 6.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया था.  लेकिन, सरकार के अब इस ऐलान के बाद अंशदान 3.25 फीसदी हो गया है. इससे पहले 4.75 फीसदी देना पड़ता था. इसी प्रकार कर्मचारी का अंशदान 1.75 फीसदी से घटाकर 0.75 फीसदी कर दिया गया है. सरकार के ऐसे राहत भरे फैसलों का लाभ करीब 3 करोड़ लोगों को होता है. फिलहाल, बढ़ते कोरोना के कहर के बीच केन्द्र सरकार की यह राहत कर्मचारियों को खुश कर रही है. 
  
 
 

Leave a comment