PM मोदी को मिला अमेरिका का ‘लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड’

PM मोदी को मिला अमेरिका का ‘लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड’

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के रिश्ते दिन पर दिन मजबूत होते है. वहीं भारत और अमेरिका के रिश्ते को और मजबूती देने के लिए अमेरिका ने प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मनित किया है. वहीं अमेरिका में भारतीय एम्बेसडर तरणजीत संधु ने पीएम मोदी की तरफ से इस सम्मान लिया है.

इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा रॉबर्ट सी ओ'ब्रायन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी को बढ़ाने में उनके नेतृत्व के लिए मेरिट की विरासत प्रस्तुत की. वहीं तरणजीत संधु ने प्रधान मंत्री मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया.

आपको बता दें कि लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड ने अमेरिका के सेना प्रमुख, देश के प्रति कुछ बड़ा करने वाले या फिर दूसरे देश के प्रमुख को इस अवॉर्ड से सम्मनित किया जाता है. भारत से अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे इस अवॉर्ड से सम्मनित किया है.

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप अब व्हाइट हाउस को अलविदा कहने वाले है. वहीं ट्रप के शासन काल में भारत और अमेरिका के रिश्ते को काफी मजबूती मिली है. वहीं ट्रंप का भारत दौरे ने पूरी दुनियाभर में चर्चा में रही है. वहीं भारत अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस रिश्ते को और बल मिलेगा.

Leave a comment