भूटान पहुंचे पीएम मोदी

भूटान पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंच गए हैं। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान भूटान के नेताओं से दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी की दूसरे कार्यकाल में यह पहली भूटान यात्रा है। भूटान के पीएम डॉ। लोटे शेरिंग ने पीएम मोदी की हवाईअड्डे पर अगवानी की। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला जिस रास्ते से होकर गुजरा, भूटान के लोगों ने दोनों देशों के झंडे लेकर पारंपरिक अंदाज में उनका वेलकम किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान पहुंचकर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की। भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे थे। सबके हाथों में तिरंगा नजर आया।

प्रधानमंत्री अपने भूटान दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरे में भारत और भूटान के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

 

Leave a comment