USA दौरे पर पीएम मोदी, जानें अमेरिका दौरे पर क्या है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

USA दौरे पर पीएम मोदी, जानें अमेरिका दौरे पर क्या है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

नई दिल्ली:  भारत के प्रधानमंत्री का आज अमेरिका दौरे पर जा रहा है. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे अमेरिका दौरे के लिए निकल गए है. पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ कई बड़े अधिकारी इस दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से 24 सितंबर को मुलाकात करेंगे.  राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी. पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात दो वर्चुअल तरीके से हो चुकी है. लेकिन जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी और जो बाइडेन आमने- सामने बैठकर मुलाकार करेंगे.

इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान के साथ कई बड़े मुद्दों को लेकर बातचीत होगी. इसके साथ ही व्यापार और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही अफगानिस्तान और आस-पास के क्षेत्र में बने हालातों पर भी चर्चा होने की संभावना है. क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद और कट्टरता जैसे मुद्दों पर भी व्यापक होने की संभावना है.

पीएम मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. 23 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया, जापान के पीएम से मुलाकात करेंगे. 24 सितंबर को पीएम मोदी और बाइडेन से मुलाकात करेंगे. इसी दिन क्वाड बैठक में हिस्सा पीएम लेंगे. 25 सितंबर को UNGA में पीएम मोदी का संबोधन करेंगे और फिर आखिर में स्वदेश पीएम मोदी लौटेंगे

 

Leave a comment