Pm Modi On Rbi: आरबीआई की घोषणा सराहनीय, इससे गरीब वर्ग को भी फायदा मिलेगा- पीएम मोदी

Pm Modi On Rbi: आरबीआई की घोषणा सराहनीय, इससे गरीब वर्ग को भी फायदा मिलेगा- पीएम मोदी

नई दिल्ली- देश में लॉकडाउन के मद्देनजर दूसरी बार RBI वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से रूबरू हुए. RBIने रेपो रेट को लेकर बड़ी राहत भरी घोषणा की. जिसके बाद बैंकों ने राहत की सांस ली. वहीं, RBI की इस घोषणा से पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की है. पीएम ने ट्वीट किया और कहा कि इस घोषणा से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा. पीएम ने कहा कि RBI के इस एलान से देश में काफी अच्छी तरह लिक्विडिटी को बढ़ाएंगे और क्रेडिट सप्लाई में सुधार आएगा. ये कदम हमारे छोटे कारोबारों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को मदद करेंगे. इसके अलावा WMA सीमा बढ़ाने से हमारे सभी राज्यों को भी मदद मिल पाएगी.

वहीं, इससे पहले नीति आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा था कि RBI लगातार बैंकों को प्रोत्साहित कर रहा है. जितनी हो सके राहत भरी घोषणाएं कर रहा है. बैंकों की रेपो रेट में कटौती की गई है. अब बैंक उद्योगों और लोगों को बिजनेस में पैसा लगाने के लिए कर्ज दे सकते है. बैंकों को अब ज्यादा पैसा RBI के पास नहीं रखना पड़ेगा. राज्यों की WMA सीमा को भी बढ़ाया गया है और इसमें 60 फीसदी का इजाफा किया गया है. टार्गेटेड लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशंस यानी TLTRO के तहत 50,000 करोड़ रुपये की मदद एमएफआई और एनबीएफसी को जारी की जाएगी.

RBIकी इस घोषणा की हर वर्ग तारीफ कर रहा है. कोरोना के संकट में RBIकी यह घोषणा बहुत लाभदायक साबित होगी. इस घोषणा से देश में GDP भी बढ़ाने में मदद करेगी. बता दे कोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है. हालांकि, अर्थव्यवस्था को लेकर अभी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

 

Leave a comment