PM Modi On Coronavirus: पीएम मोदी का कोरोना वायरस पर बयान, बोले- घबराने की जरूरत नहीं

PM Modi On Coronavirus: पीएम मोदी का कोरोना वायरस पर बयान, बोले- घबराने की जरूरत नहीं

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ देर पहले ही ट्वीट किया किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों को चिंता न करने की नसीहत दी है.

नई दिल्ली. दुनिया भर में हडकंप मचाने के बाद अब कोरोना वायरस का कहर भारत में भी शुरू हो चुका है. देश भर में कोरोना वायरस के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है. कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ देर पहले ही ट्वीट किया किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों को चिंता न करने की नसीहत दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवारको दिल्ली, तेलंगाना और जयपुर में इस वायरस से संक्रमित तीन नए मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं मंगलवार को आगरा में कोरोना से संक्रमित एक ही परिवार के छह लोगों की पुष्टि हुई है.

वहीं वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से कहा घबराने की जरूरत नहीं है. कई मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. हमने इसकी तैयारियों को लेकर व्यापक समीक्षा की है.

सात ही पीएम मोदी ने कहा कि 'हमने COVID-19 नोवेल कोरोना वायरस पर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की है. अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है. हमें एक साथ काम करने की जरूरत है, आत्म-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे और महत्वपूर्ण उपायों पर जोर दें.

There is no need to panic. We need to work together, take small yet important measures to ensure self-protection. pic.twitter.com/sRRPQlMdtr

— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2020

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी से बातचीत की है. दिल्ली में कोरोना वायरस से पीडित एक शख्स के बारे में पता चलने के बाद से आस-पास के इलाके में खौफ का माहौल है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस के चलते नोएडा के दो स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली एनसीआर अलर्ट पर है.

 

 

 

Leave a comment