Pm Modi On Coronavirus: कोरोना पर पीएम मोदी का संबोधन- देश को बचाने के लिए लॉकडाउन जरूरी, आज रात से लागू

Pm Modi On Coronavirus: कोरोना पर पीएम मोदी का संबोधन- देश को बचाने के लिए लॉकडाउन जरूरी, आज रात से लागू

नई दिल्ली: कोरोना वायरस पर देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन किया जाएगा. यह जनता के लिए देश के लिए जरूरी है. मुझे पूरा भरोसा है कि पूरा देश एकजुटता का परिचय देगा. पहले भी जनता कर्फ्यू में देश ने एकता का परिचय दिया था. दुनिया के बड़े-बड़े देश कोरोना के सामने बेबश है. कोरोना को हराना है तो घर पर ही रहना पड़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि अगर यह 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 दिन पीछे चला जाएगा. देश में जो जहां हैं, वो वहीं रहे.

पीएम मोदी ने कोरोना को परिभाषित करते हुए कहा कि कोरोना का मतलब कोई रोड पर नहीं निकले. हमें देश को आगे लेकर जाना है. कोरोना से होने वाले आर्थिक नुकसान को देश भुगतेगा. कोरोना अगर एक बार फैलना शरू हुआ तो रोकना मुश्किल हो जाएगा. मैं देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बोल रहा हूं बल्कि, आपके परिवार के सदस्य पर बोल रहा हूं. पीएम ने कहा कि आपको पता है ‘जान हैं तो जहान हैं’.पीएम ने कहा कि आप पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और डॉक्टरों के बारे में सोचिए. वह लगातार 24 घंटे काम कर रहे है. हमें उनके लिए भी प्रार्थना करनी चाहिए. यह हमारे धैर्य और अनुशासन की घड़ी है.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जरा सोचिए, पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. ये और भी भयावह है कि दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे. यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए है. हमें यह भी याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता. इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए.

 

Leave a comment