PM MODI : जब तक वैक्सीन नहीं तब तक ढिलाई नहीं- पीएम मोदी

PM MODI :  जब तक वैक्सीन नहीं तब तक ढिलाई नहीं- पीएम मोदी

नई दिल्ली:   पीएम मोदी ने 7वीं बार देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लंबा सफर तय किया है. दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना का स्थिति नियत्रंण में है. उन्होंने कहा कि देश में अर्थिक गतिविधियों में तेजी आ रही है. बाजारों में रौनक लौट रही है. लेकिन हमें यह नहीं भूलना है कि लॉकडाउन भले ही खत्म हो गया है. लेकिन वायरस नहीं गया है. देश की स्थिति सुधरी है, उसे बिगड़ने नहीं देना है.

पीएम मोदी ने कहा कुछ लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है. ये ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं,  तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं. आज ध्यान रखिए अमेरिका हो या फिर यूरोप के दूसरे देश जहां कोरोना कें मामले घट रहे थे. लेकिन अब दोबारा बढ़ रहे है. पीएम मोदी ने कहा कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती,तब तक हमें कमजोर नहीं पड़ना है.

पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कि भारत में कोरोना कि कई वैक्सीन पर काम चल रहा है. कुछ वैक्सीन पर एडवांस स्टेज पर चल रहा है. कोरोना की वैक्सीन जब भी भारत में आएंगी. ये वैक्सीन प्रत्येक भारतीय के पास कैसे पहुंए. इसके लिए सरकार की तैयारी जारी है. भारत के एक एक नागरिक तक कोरोना वैक्सीन पहुंचें. इसके लिए काम हो रहा है.

इसके साथ पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व, शुभकामनाएंदी. और लोगों से स्वस्थ रहने के साथ दो गज की दूरी नियम पालन करने के अपील की.

Leave a comment