PM Modi Meet With President: लेह दौरे के बाद पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Meet With President: लेह दौरे के बाद पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: चीन के साथ सीमा पर तनाव के बीच पीएम मोदी ने लेह का दौरा किया था. जिसके कई मायने निकाले जा रहे है. पीएम मोदी गलवान घाटी में घायल हुए सैनिकों से भी मुलाकात की थी और शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी थी. पीएम मोदी ने सीमा पर सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की सेना पर पूरे देश को गर्व है.चट्टानों से भी मजबूत देश के जवानों की भुजाएं है. पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में चीन को भी चेतावनी दी थी.

लेह दौरे के बाद देश के जवानों में अलग ही ऊर्जा आ गई थी. लेह के बाद अब दिल्ली में रविवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. पीएम और राष्ट्रपति की मुलाकात के बाद कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात चीन सीमा विवाद को लेकर हुई. इसके अलावा कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी गहन मंथन किया गया.

आपको बता दें कि आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है. रक्षा मंत्री का कहना है कि भारत ने अस्पताल से लेकर चीन सीमा तक तैयारी कर ली है. भारत हर चुनौती का सामना डटकर कर रहा है. पूरे देश को सेना पर गर्व है. बता दें कि गलवान में 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष हो गया था. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.

Leave a comment