Pm Modi In Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मांगी देश से माफी, बोले- लॉकडाउन जरूरी था

Pm Modi In Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मांगी देश से माफी, बोले- लॉकडाउन जरूरी था

नई दिल्ली: देश  के पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया और सभी देशवासियों से क्षमा मांगी क्योंकि, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं. जिससे देशवासियों को बड़ी तकलीफ उठानी पड़ रही है, पीएम मोदी ने गरीबों से विशेषकर क्षमा मांगी है. पीएम ने कहा कि कोरोना की वजह से हम घरों में कैद है. इस लॉकडाउन से खासकर गरीबों को बड़ी परेशानी हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मालूम है कि बहुत लोग हमसे नाराज भी होंगे लेकिन, कोरोना से लड़ने के लिए ये कदम जरूरी थे. कोरोना वायरस इंसान को मारने की जिद कर बैठा है. लॉकडाउन कोरोना को हराने के लिए लगाया है. पीएम मोदी ने कहा कि covid-19 से लड़ाई कठिन है और इससे मुकाबले के लिए ऐसे फैसलों की जरूरत थी. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन नहीं मान रहे है. वह अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे मन की बात में कहा कि वह समझते हैं कि कोई भी जान बूझकर कानून नहीं तोड़ना चाहता है लेकिन, कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि वे ऐसे लोगों से कहना चाहते हैं कि अगर वे लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं तो इस बीमारी का पालन करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को ना मानने वाले लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. देश हित के लिए सभी को आगे आना होगा क्योंकि, इस जंग में हर किसी नागरिक की आवश्यकता है. यह एक ऐसी जंग है जिस घर पर रहकर ही जीता जा सकता है.

Leave a comment