E-RUPI: पीएम मोदी ने किया e-RUPI को लॉन्च, आज देश डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम दे रहा है- पीएम

E-RUPI: पीएम मोदी ने किया e-RUPI को लॉन्च, आज देश डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम दे रहा है- पीएम

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम e-RUPIकोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सेलॉन्च किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम दे रहा है. e-RUPI वाउचर देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन और डीबीटी को और प्रभावी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि इससे टारगेटेड, ट्रांसपेरेंट, लीकेज फ्री डिलीवरी में सभी को बड़ी मदद मिलेगी. 21 वीं सदी का भारत आज कैसे आधुनिक तकनीकी की मदद से आगे बढ़ रहा है और तकनीकी को लोगों के जीवन से जोड़ रहा है e-RUPI उसका भी एक प्रतीक है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सामान्य संस्था या संगठन किसी के इलाज में, पढ़ाई में या दूसरे काम के लिए कोई मदद करना चाहता है तो वह कैश के बजाय e-RUPI  दे पाएगा. इससे सुनिश्चित होगा कि उसके द्वारा दिया गया धन उसी काम में लगा है जिसके लिए वो राशि दी गई है.

अपने संबोधन में कहा कि अभी शुरुआती चरण में ये योजना देश के हेल्थ सेक्टर से जुड़े बेनिफिट पर लागू की जा रही है. समय के साथ इसमें और भी चीजें जुड़ती चली जाएंगी. उन्होंने कहा कि जैसे कोई किसी के इलाज पर खर्च करना चाहता है, कोई टीबी के मरीजों को सही दवाओं और भोजन के लिए आर्थिक मदद देना चाहता है या फिर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भोजन या पर्यावरण से जुड़ी दूसरी सुविधाएं पहुंचाना चाहता है तो e-RUPI उनके लिए बहुत मददगार साबित होगा.

 

Leave a comment