Bihar Election: PM MODI ने तेजस्वी पर किया बड़ा हमला, कहा 'जंगलराज का युवराज'

Bihar Election:  PM MODI ने तेजस्वी पर किया बड़ा हमला, कहा 'जंगलराज का युवराज'

पटना: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए है. इसको लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें.

इसके साथ पीएम मोदी ने लिखा कि दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान. पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित किया.पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण परिस्थिति में हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. महामारी के समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधाते हुए कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा. जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा. आपका वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी? आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेज़ी से हम पूरा कर पाएंगे.

 

Leave a comment