Pm Modi Japan Visit: सज चुका है मंच, पीएम मोदी के साथ होंगे दुनिया के तीन दिग्गज नेता, जानें उनकी यात्रा के अहम मुद्दे

Pm Modi Japan Visit: सज चुका है मंच, पीएम मोदी के साथ होंगे दुनिया के तीन दिग्गज नेता, जानें उनकी यात्रा के अहम मुद्दे

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 मई को जापान की राजधानी टोक्यो में होंगे। इस दौरे में मोदी जहां एक तरफ क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में शरीक होंगे। वहीं करीब 36 घंटे की इस यात्रा में उनकी मुलाकातें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम से भी होनी हैं। एक तरफ क्वाड नेताओं की दूसरी प्रत्यक्ष का महत्वपूर्ण एजेंडा चर्चा की मेज पर होगा। वहीं द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान भी निवेश, व्यापार, सुरक्षा, तकनीक समेत कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत होनी है। पीएम मोदी 22 मई की रात जापान के लिए रवाना होंगे और 23 मई को टोक्यो पहुंचते ही उनके कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

पीएम मोदी की दो माह के भीतर ही जापान के पीएम किशीदा से ये दूसरी मुलाकात होगी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ भी फेस टू फेस ये दूसरी मुलाकात होगी। 23 मई को  पीएम यहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कई जापान उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। जबकि क्ववाड बैठक 24 मई को होगी इस बार के सम्मेलन की प्रमुख वजह ये मानी जा रही है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र  आर्थिक और सुरक्षा की समस्या से जूझ रहा  हैं, माना जा रहा है कि इस बार क्वाड सम्मेलन की बैठक में निवेश, व्यापार, सुरक्षा, तकनीक समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा होगी।

पीएम सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नव निर्वाचित पीएम से  मुलाकात करेंगे। क्वाड में शामिल अमेरिका-जापान-भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रयास है कि कई और बेहतर योजनाओं तकनीक और उर्जा से रिलेटेड योजनाओं में तेजी लाई जाए और उन्हें आगे बढ़ाया जाए।  इस बार की क्वाड बैठक को इसलिए अहम माना जा रहा है कि इसमे क्वाड संगठन के भविष्य और उसके प्रभावी बने रहने पर भी चर्चा होनी है। इस बैठक में रूस यूक्रेन युद्ध पर भी बातचीत होने की उम्मीद है।

क्वाड देशों के बीच तकनीक की साझेदारी भी नेताओं की टोक्यो बैठक का एक अहम मुद्दा होगा। उभरती हुई और अहम तकनीकों पर सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए। बायो टैक्नोलॉजी से लेकर सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन की मजबूती और सायबर सुरक्षा तंत्र की हिफाजत तक अनेक विषय शामिल होंगे। माना जा रहा है कि मेजबान जापान की तरफ से क्वाड अंतरिक्ष सहयोग पर भी एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है जिसे पेश किया जाएगा। इसमें अंतरिक्ष में एक-दूसरे के उपग्रहों की सुरक्षा के लिए सूचनाएं साझा करने और जरूरी सहयोग देने पर जोर होगा। 

Leave a comment