PM MODI: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों से किया संवाद

PM MODI: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों से किया संवाद

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोगों से बातचीत की. इस योजना के तहत के रेहड़ी पटरी वालों को दस हजार तक का लोन दिया जा रहा है. इसके साथ पीएम मोदी ने इस योजना का लाभ प्राप्त करने वालें लाभार्थियों से बातचीत की.

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत के सबसे ज्यादा आवेदन उत्तर प्रदेश आ रहे है. वहीं उत्तर प्रदेश में लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस योजना के तहत कर्ज दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब के नाम पर राजनीति करने वालों ने गरीबों को लोन ना देने का माहौल बनाया था और खुद घोटाले करने वालों ने बेइमानी का ठीकरा गरीबों पर फोड़ा है.

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पढ़ लिख कर दिहाड़ी का काम कर रहे है. उन्हें बिना किसी दिक्कत के बैंक से कर्ज मिल रहा है. जिसकी वजह से वह लोग अपने काम और रोजगार को आगे बढ़ा सकें. पीएम मोदी ने कोरोना का ज्रिक करते हुए कहा कि कोरोना ने पूरे विश्व में हमला किया है. लेकिन भारत के गरीबों ने इसका डटकर सामना किया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज सभी योजनाएं जमीन पर उतरी रही है. इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंच गया है.

पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात करते हुए डिजिटल ट्रांजैक्शन करने की तारीफ की. पीएम ने इस दौरान भरोसा दिलाया कि अफसर आपसे मिलकर समस्याओं को दूर करेंगे.

Leave a comment