PM Modi Inaugurates Kosi Rail Mega Bridge : पीएम मोदी ने किया कोसी रेल महासेतु का उदघाटन, 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंड़ी

PM Modi Inaugurates Kosi Rail Mega Bridge : पीएम मोदी ने किया कोसी रेल महासेतु का उदघाटन, 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंड़ी

नई दिल्ली :  बिहार में विधानसभा चुनाव होने पहले केंद्र सरकार ने कई योजनाओं की सौगात देनी शुरू कर दी है. वहीं इसी बीच शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु का उदघाटन किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने समस्तीपुर रेलमंडल की कई योजनाओं का उद्घाटन किया है.

आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु और समस्तीपुर रेलमंडल की कई योजनाओं का उद्घाटन किया है साथ ही उन्होनें सुपौल से आसनपुर कुपहा डेमू ट्रेन के परिचालन को भी हरी झंडी दिखाई है.बता दें कि, पीएम मोदी ने समस्तीपुर रेलमंडल की 5बड़ी योजनाओं के साथ 3ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वहीं डीआरएम अशोक माहेश्वरी के अनुसार, पीएम मोदी ने सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए इलेक्ट्रिक इंजन वाली लिच्छवी एक्सप्रेस, सुपौल सरायगढ़ आसनपुर कुपहा स्टेशन के लिए डेमू और सरायगढ़ राघोपुर के लिए एक डेमू ट्रेन को डिजीटल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. साथ ही उन्होनें आज कोसी महासेतु देश को समर्पित किया है, लेकिन इसके बाद भी मिथिलांचल से जुड़ने में कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं सुपौल से सरायगढ़ होते हुए कोसी महासेतु से होकर ट्रेन असानपुर कुपहा हॉल्ट तक चलेगी.

Leave a comment