PM MODI: पीएम मोदी ने विजिलेंस एंड एंटी करप्शन के नेशनल कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन

PM MODI: पीएम मोदी ने विजिलेंस एंड एंटी करप्शन के नेशनल कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विजिलेंस एंड एंटी करप्शन के नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी लोगों को सबोंधित भी किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया था, जिसकी नीतियों में नैतिकता हो. लेकिन बाद में कुछ अलग ही परिस्थितियां बन गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि कई घोटाले चर्चा में रहा है. लेकिन 2014 के बाद देश में कई बड़े बदलाव हुए है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ सालों में देश करप्शन पर जीरो टालरेंस की अप्रोच के साथ आगे बढ़ा है. 2014 से अब तक प्रशासनिक, बैंकिंग प्रणाली,  हेल्थ, शिक्षा, कृषि, श्रम हर क्षेत्र में सुधार हुए.

पीएम मोदी ने कहा भ्रष्टाचार केवल कुछ रुपयों की ही बात नहीं होती. भ्रष्टाचार से देश के विकास को ठेस पहुंचती है. साथ ही भ्रष्टाचार सामाजिक संतुलन को तहस-नहस कर देता है. देश की व्यवस्था पर जो भरोसा होना चाहिए, भ्रष्टाचार उस भरोसे पर हमला करता है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्ट्राचार का वंशवाद आज सबसे बड़ी चुनौती है. पीएम मोदी ने कहा भ्रष्टाचार करने वालों को सजा नहीं मिलने पर देश की अगली पीढ़ी को लगता है भष्ट्रचार करने के बाद मामूली सजा मिलेगी और वह जल्दी ही छूट जाएगें. जिसका उनका भी भष्टाचार के लिए मन बढ़ता है  ये स्थिति भी काफी खतरनाक है, लिहाजा भ्रष्टाचार के वंशवाद पर प्रहार करना होगा

Leave a comment