Corona Testing Lab Innauguration: पीएम मोदी ने किया 3 हाईटेक लैब का उद्घाटन, बोले- कोरोना वायरस समेत डेंगू और HIV की भी हो सकती है जांच

Corona Testing Lab Innauguration: पीएम मोदी ने किया 3 हाईटेक लैब का उद्घाटन, बोले- कोरोना वायरस समेत डेंगू और HIV की भी हो सकती है जांच

नई दिल्ली: मंगलवार को पीएम मोदी ने 3 हाईटैक कोरोना लैब का उद्घाटन किया. पीएम ने उद्घघाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया और यह लैब ICMRकी ओर से नोएडा,  कलकत्ता और मुंबई में बनाई गई है. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश कोरोना वायरस के खिलाफ काफी तेजी से लड़ रहा है. पूरा देश कोरोना के सामने पूरी तरह से एकजुट होकर बड़ी ही बहादुरी से हराने में लगा है. पीएम ने लैब के उद्घाटन पर कहा कि यह लैब कोरोना की टेस्टिंग ही नहीं बल्कि, HIV और डेंगू की भी जांच कर सकती है.

प्रधान सेवक पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और कोलकाता आर्थिक गतिविधि के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं. यहां देश के लाखों युवा अपने सपनों को पूरा करने आते हैं. ऐसे में देश की मौजूदा टेस्ट क्षमता में 10, 000 का इजाफा हो जाएगा. अभी शहरों में टेस्ट और ज्यादा तेजी से हो सकेगा. ये लैब्स सिर्फ कोरोना टेस्टिंग तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि भविष्य में एचआईवी, डेंगू सहित अन्य खतरनाक बीमारियों की जांच भी करेगा.

कोरोना वायरस पर बोलते हुए पीएम का कहना है कि देश में कोरोना रिकवरी रेट काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस को हराने के लिए देश ने सही समय पर सही फैसला लिया है. जनता ने पूरी तरह से सरकार का साथ दिया है. कोरोना वायरस से दूसरे देश  की तुलना में भारत की स्थिति पूरी तरह से संभली हुई है. पीएम ने आने वाले त्योहारों पर बोलते हुए कहा कि बहुत सारे त्योहार देश में आने वाले है. हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है.  गरीबों को अनाज मिलना भी सुनिश्चित करना आवश्यक है. बताते चले कि लैब उद्घाटन के समय केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के साथ-साथ तीनों राज्यों के सीएम योगी आदित्यनाथ, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी मौजूद रही.

 

Leave a comment