Bihar Election : दूसरे चरण के चुनाव के लिए PM मोदी की हुंकार रैली

Bihar Election :  दूसरे चरण के चुनाव के लिए PM मोदी की हुंकार रैली

पटना: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए है. इसको लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.  पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें.

 इसके साथ पीएम मोदी ने लिखा कि दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान. इसके बाद पीएम मोदी आज बिहार में तीन शहर में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने सबसे पहले दरभंगा में रैली को संबोधित किया. पीएम ने दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दरभंगा आकर बेहद खुश हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में कोरोना के रोकने में हम कामयाब हुए है. बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 95 फीसदी तक पहुंच गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजूदरों प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष ट्रेन का इंतजाम किया. इसके साथ ही हर व्यक्ति को मुफ्त अनाज दिया गया. हम लोगों ने भी हरसंभव मदद की कोशिश की.

पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार 15 साल से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए की पहचान है कि जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. देश में पहली बार ये हुआ है, जब मैनिफेस्टो को उठाकर ये आंकलन लगाया जा रहा है कि आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है.

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी. अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी. सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु होगा. राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं.

Leave a comment