PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने गणतंत्र दिवस की देशवासियों को दी शुभकामनाएं

PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने गणतंत्र दिवस की देशवासियों को दी शुभकामनाएं

देश आज अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को इस अवसर शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद' वहीं अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।'

आज सुबह राजपथ पर देश के शौर्य और पराक्रम की झांकी देखने को मिलेगी। आज सुबह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचेंगे और शहीदों को नमन करेंगे। इसके बाद राजपथ पर आधिकारिक रूप से गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ होगा।

आज होने वाले समारोह के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षाबलों की परेड की सलामी लेंगे।

देश के विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र और बहादुर पुरस्कार पाने वाले बच्चे भी झांकी का हिस्सा होंगे।

Leave a comment