PM मोदी- देश के तेज विकास के लिए सस्ती तकनीक विकसित करें

PM मोदी- देश के तेज विकास के लिए सस्ती तकनीक विकसित करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से सस्ती तकनीक विकसित करने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लो कॉस्ट टेक्नोलॉजी विकसित करने की जरूरत है, जो देश की विशेष जरूरतों को पूरी करे। इससे देश के तेज विकास में सहायता मिलेगी।

वह भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), पुणे में वैज्ञानिकों से मुखातिब हो रहे थे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी के सामने आईआईएसईआर के वैज्ञानिकों ने कृषि जैव प्रौद्योगिकी से प्राकृतिक संसाधन मानचित्रण के लिए स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग और अन्य विविध विषयों पर नए उपकरणों के उपयोग पर प्रस्तुति दी।

प्रेजेंटेशन के दौरान मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, एंटीमाइक्रोबायल रेसिस्टेंस, क्लाइमेट स्टडीज और मैथेमेटिकल फाइनेंस रिसर्च से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकी का भी प्रदर्शन किया गया।

प्रधानमंत्री ने प्रेजेंटेशन के बाद वैज्ञानिकों से देश के तेज विकास और विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए लो कॉस्ट टेक्नोलॉजी के विकास का आह्वान किया।

Leave a comment