PM MODI: फसल बीमा योजना के 5 साल पूरे होने पर PM MODI ने दी बधाई

PM MODI: फसल बीमा योजना के 5 साल पूरे होने पर PM MODI ने दी बधाई

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने फसल बीमा योजना के पांच साल पूरे होने पर सभी लाभार्थियों को बधाई दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना के आज 5 साल पूरे हो गए हैं. इस स्कीम के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है. इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई दी है.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुआ कहा कि पीएम फसल बीमा योजना ने किसानों को अधिक लाभ कैसे सुनिश्चित किया है? दावों के निपटान में पारदर्शिता को कैसे आगे बढ़ाया गया है? ये, और पीएम-एफबीवाई से संबंधित अन्य पहलुओं का उत्तर NaMo App के आपके वॉयस सेक्शन में अभिनव सामग्री के माध्यम से दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया है?दावों के निस्तारण में कैसे पूरी पारदर्शिता बरती गई है?PM-FBY से संबंधित ऐसी सभी जानकारियां NaMo App के Your Voice सेक्शन में रखी गई हैं.जानें और शेयर करें.

आपको बता दें कि 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से पूरे फसल चक्र को बीमा-सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाती है

Leave a comment