टोक्यो पैरालिंपिक में DM सुहास की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- सेवा और खेल का अद्भुत संगम!

टोक्यो पैरालिंपिक में DM सुहास की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- सेवा और खेल का अद्भुत संगम!

टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के जिलाधिकारी (डीएम) सुहास एल यथिराज ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने साथ सुहास की तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है. इसके साथ ही फोन पर बात की.

डीएम सुहास एल यथिराज ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात करते हुए बताया कि वह पहले सोचते थे कि वे दिव्यांग है. और ऊपर वाले ने उन्हें क्या बनाया. लेकिन भगवान ने उन्हें पीएम मोदी से बात करने का मौका दिया. सुहास ने कहा, वे ऊपर वाले की कृपा और पीएम मोदी के आशीर्वाद के चलते ही सिल्वर मेडल जीते.

डीएम सुहास एल यथिराज को पीएम मोदी ने फोन पर जीत की बधाई दी. पीएम ने कहा कि आपने देश का बहुत नाम बढ़ाया. कर्नाटक और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों का गौरव बढ़ाया. इस पर सुहास ने पीएम मोदी से धन्यवाद कहा. सुहास ने कहा, आपने टोक्यो रवाना होने से पहले बताया था कि मत देखना कि सामने कौन है. बस आप अपना बेस्ट दीजिएगा. मैंने इसे ही मन में रखा था और मैं मेडल जीतने में सफल रहा. 

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "सेवा और खेल का अद्भुत संगम! सुहास यथिराज ने अपने असाधारण खेल की बदौलत हमारे पूरे देश को खुश कर दिया. बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई.उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास के बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 में रजत पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. राष्ट्रपति ने लिखा, "सुहास यथिराज को बधाई जिन्होंने पैरालंपिक में दुनिया को कड़ी टक्कर दी और बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता. एक सिविल सेवक के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खेलों को आगे बढ़ाने में आपका समर्पण असाधारण है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं."

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. मुझे प्रसन्नता है कि अपने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने के साथ ही उन्होंने पैरालंपिक में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है."

Leave a comment