पीएम मोदी ने प्रस्तावित तुर्की दौरा किया रद्द !

पीएम मोदी ने प्रस्तावित तुर्की दौरा किया रद्द !

कश्मीर मामले पर तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करना भारी पड़ गया है। भारत ने तुर्की को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय यात्रा को रद्द कर दिया है।

दरअसल, तुर्की के राष्ट्रपति ने सितंबर में हुई संयुक्त राष्ट्र सभा में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत का विरोध किया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुर्की की यात्रा इस महीने के आखिर में होने वाली थी। 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब के मेगा इन्वेस्टमेन्ट सम्मेलन में जाने के बाद वह तुर्की के अंकारा भी जाने वाले थे। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने अंकारा यात्रा का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। हालांकि इस दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। लेकिन इसकी तैयारियां चल रही थीं।

तुर्की का बुरा समय अब नजदीक आ गया है। केवल भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह ऐसी गलतियां करने लगा है जिसका बेहद बुरा खमियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है। तुर्की ने एक तो बिना वजह भारत से अपने संबंधों को ताक पर रखकर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का मुद्दा उठाया। यहां तक कि आतंकियों से संबंध के सभी सबूत होने के बावजूद उसने एफएटीएफ में पाकिस्तान का साथ दिया। पाकिस्तान जैसे आतंकी समर्थक देश के साथ खड़े होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुर्की की छवि धूमिल हुई है।

 

Leave a comment