CORONA: कोरोना को लेकर PM MODI की राज्यों के CM के साथ बैठक जारी

CORONA:  कोरोना को लेकर PM MODI की राज्यों के CM के साथ  बैठक जारी

नई दिल्ली:  कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की जारिए बैठक हो रहा है. इस बैठक में राज्यों के सभी सीएम के साथ चर्चा की है. बैठक की शुरूआत में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूरोप-अमेरिका में फिर से कोरोना के मामले बढ़े रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऐसे में हमें सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि राज्यों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य करने पर जोर देना होगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने कहा दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और राजस्थान को विशेष रूप से सावधानी बरतनी होगी.

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से 1000 अतिरिक्त आईसीयू बेड्स की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से प्रदूषण के मसले पर दखल देने की अपील की है.इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है. यह फोर्स राज्यों में वैक्सीन वितरण पर काम करेंगी.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्यों का जीएसटी का बकाया का पैसा जारी करने की मांग की.

Leave a comment