पीएम मोदी ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को किया सबोंधित, जानें क्या कुछ कहा

पीएम मोदी ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को किया सबोंधित, जानें क्या कुछ कहा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम बंगाल के विश्व-भारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह संबोधित किया. इस कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री  डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पश्चिम बंगाल  के राज्यपाल, विश्वभारती के रेक्टर जगदीप धनखड़. अब इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने युवाओं, माता-पिताऔर अध्यापकों को शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपकी नीयत साफ होती हैं तो मां भारती के प्रति सच्ची निष्ठा होती है. इससे हर निर्णय का समाधान निकलेगा. और बता दें कि कई बार सफलता और असफलता ही हमारा आगे का वर्तमान और भविष्य तय नहीं करता. जैसा की कई बार हम सोचते तो वैसा परिणाम हमें नहीं मिल पाता. तो इससे कभी भी उम्मीदों को नहीं हराना चाहिए. बल्कि अपने फैसले को लेने से डरना नहीं चाहिए.

आगें ही पीएम मोदी ने कहा, आप सिर्फ एक विश्वविद्यालय का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि एक जीवंत परंपरा का हिस्सा भी हैं. गुरुदेव अगर विश्व भारती को सिर्फ एक यूनिवर्सिटी के रूप में देखना चाहते, तो वो इसे ग्लोबल यूनिवर्सिटी या कोई और नाम दे सकते थे, लेकिन उन्होंने इसे विश्व भारती विश्वविद्यालय नाम दिया. गुरुदेव टैगोर के लिए विश्व भारती सिर्फ ज्ञान देने वाली एक संस्था मात्र नहीं थी. ये एक प्रयास है भारतीय संस्कृति के शीर्षस्थ लक्ष्य तक पहुंचने का. वहीं दूसरी और पीएम मोदी ने कहा कि जो भी यहां सीखने आएगा भारतीयता दृष्टि से देखेगा क्योंकि यह मॉडल भ्रम, त्याग आनंद से प्रेरित है. इसीलिए विश्व भारती ऐसा स्थान बनाया जो भारत की समृद्ध धरोहर को आत्मसात करें.

Leave a comment