कृषि बिल को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला , बोले- कुछ लोग कर रहे हैं किसानों को गुमराह

कृषि बिल को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला , बोले- कुछ लोग कर रहे हैं किसानों को गुमराह

नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए तीन अध्यादेशों के विरोध में देशभर में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं. ये जो कृषि विधेयक लाया गया है, वो किसानों के हित में हैं और उनके लिए रक्षा कवच का काम करेगा. 

पीएम मोदी कृषि अध्यादेशों पर बात करते हुए कहा कि किसानों को उनकी फसल के उचित मूल्य के लिए चिंतित होने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य के जरिए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाता रहेगा.
 
पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग चुनावों के समय किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते थे, आज जब वही चीजें भारतीय जनता पार्टी कर रही है तो ये लोग भांति-भांति के भ्रम फैला रहे हैं.
 
पीएम ने आगे इन कृषि बिल के बारे में समझाते हुए कहा कि इसके जरिए किसानों को बिचौलियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहेगी और वो अपनी फसल सीधे मंडियों में बेच सकेंगे. उन्होंने कहा जिस एपीएमसी एक्ट का विरोध कर राजनीति किया जा रहा है, वो लोग खुद इतने सालों में ये नहीं कर पाए, इसलिए छटपटा रहे हैं.
 
 
 

Leave a comment