PM Modi And Scott Morrison In Virtual Summit: पीएम मोदी और स्कॉट मॉरिसन के बीच बातचीत में व्यापार संबंध बढ़ाने पर जोर, भारत आने का न्यौता दिया

PM Modi And Scott Morrison In Virtual Summit:  पीएम मोदी और स्कॉट मॉरिसन के बीच बातचीत में व्यापार संबंध बढ़ाने पर जोर, भारत आने का न्यौता दिया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिशन के बीच वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत हुई. बातचीत में पीएम मोदी ने इस बात की निराशा जताई कि स्कॉट मॉरिशन के भारतीय दौरे पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस की वजह से कैंसल हो गए. पीएम मोदी के बाद स्कॉट ने बातचीत की शुरूआत नमस्ते से की ओर स्कॉट ने जी-20 में मोदी की भागीदारी की तारीफ की. स्कॉट ने कहा कि दोनों देशों के संबंध और मजबूत करने का वक्त आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच आज वर्चुअल शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को भारत आने का न्यौता दिया. साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध बढ़ाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी मजबूत हुए हैं. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना संकट को एक मौके की तरह देखने का निर्णय लिया है. भारत में लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक रिफॉर्म की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. बहुत जल्द ही ग्राउंड लेवल पर इसके परिणाम देखने को मिलेंगे.
 
वर्चुअल समिट से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध हमेशा करीब रहे हैं. जीवंत लोकतंत्र के रूप में राष्ट्रमंडल से लेकर क्रिकेट और भोजन तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध का संबंध मजबूत है और भविष्य उज्ज्वल है. इस बातचीत में भी कोरोना संकट को लेकर बात हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से दुनिया को जल्द निकालने के लिए मिलकर काम करना होगा. पीएम ने बताया कि भारत ने आपदा को अवसर के तौर पर देखा है. महामारी के दौरान भारत के छात्रों, लोगों का ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह ध्यान रखा गया उसका मोदी ने धन्यवाद किया. बता दें कि आज की बातचीत ऑस्ट्रेलिया इंडिया वर्चुअल समिट के लिए हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला वर्चुअल समिट है.
 
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रलिया के संबंध विस्तृत होने के साथ गहरे हैं. यह गहराई हमारे साझा मूल्यों, साझा हित, साझा भूगोल और साझा लक्ष्यों से आती है. पिछले कुछ सालों में हमारे सहयोग में अच्छी गति आई है. यह सौभाग्य की बात है कि हमारे संबंधों की बागडोर आप जैसे विजनरी लीडर के हाथ में हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को मजबूत करने के लिए सबसे अच्छा समय है. बता दें लगभग सप्ताह भर पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिशन के समोसे को लेकर दी गई दावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कबूल कर लिया था. उन्होंने मॉरिशन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा था कि एक बार हम कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेते हैं फिर साथ बैठकर समोसा जरूर खाएंगे.
 
 मॉरिसन को जनवरी और फिर मई में भारत आना था
 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन को जनवरी और फिर मई में भारत आना था. जनवरी में वह आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण नहीं आ सके और मई में कोरोना महामारी के कारण उनका दौरा नहीं हो सका. नई दिल्ली स्थित अधिकारियों का कहना है कि दो लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत और आस्ट्रेलिया क्षेत्रीय व वैश्विक मामलों में एक-दूसरे के रुख को समझते हैं. कोरोना संकट के कारण अमेरिका और चीन में तनातनी है. चीन से निपटने में अमेरिका को जी-7 की भूमिका खास लग रही है. इस समूह में अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं. अमेरिका का मानना है कि चीन से निपटने के लिए इन सबके साथ-साथ भारत, आस्ट्रेलिया, रूस और दक्षिण कोरिया का भी साथ जरूरी है.
 
 

Leave a comment