भूटान में रॉयल यूनिवर्सिटी के छात्रों का पीएम मोदी ने किया संबोधन

भूटान में रॉयल यूनिवर्सिटी के छात्रों का पीएम मोदी ने किया संबोधन

पीएम मोदी ने रुपे कार्ड लांच किया था। दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और लोगों को एक साथ लाने के लिए मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग ने संयुक्त रूप से रुपे कार्ड लांच किया। 

पीएम मोदी का दो दिवसीय भूटान दौरे का आज दूसरा दिन है। रविवार सुबह पीएम मोदी रॉयल यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात कर उनका संबोधन किया। वही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज ऐतिहासिक बदलाव के तौर से गुजर रहा है।  पीएम मोदी ने कहा कि भूटान और भारत के लोग स्वभाविक तौर पर एक दूसरे के साथ अपनापन का भाव महसूस करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सिर्फ भौगोलिक तौर पर ही हम एक दूसरे के करीब नहीं है। बल्कि, हमारा इतिहास, संस्कृति और पारंपरिक रीति रिवाज यहां के लोगों और दोनों देशों के बीच एक दूसरे के संबंधों में प्रगाढ़ता लाता है।

बता दे कि पहले दिन पीएम मोदी ने रुपे कार्ड लांच किया था। दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और लोगों को एक साथ लाने के लिए मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग ने संयुक्त रूप से रुपे कार्ड लांच किया। इससे दोनों देशों के नागरिकों को सुविधा होगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने 9 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इनमें से एक समझौते के तहत इसरो थिम्पू में अर्थ स्टेशन बनाएगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच एक बिजली खरीद समझौता भी हुआ। अन्य समझौते के तहत विमान हादसे और दुर्घटना की जांच, न्यायिक शिक्षा, अकादमिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान, विधिक शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एमओयू किए गए।

 

Leave a comment