PM MODI: पीएम मोदी ने रक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम को किया संबोधित, ‘तेजस शान से आसमान में उड़ान भर रहा है’

PM MODI: पीएम मोदी ने रक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम को किया संबोधित, ‘तेजस शान से आसमान में उड़ान भर रहा है’

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी रक्षा क्षेत्र में बजट प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन पर वेबिनार को संबोधित किया है. पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि भारत के पास हथियार और मिलिट्री इक्विपमेंट बनाने का सदियों पुराना अनुभव है. उन्होंने आज़ादी के पहले हमारे यहां सैकड़ों ​ऑर्डिनेंस फैक्ट्री होती थीं. दोनों विश्वयुद्ध में भारत से बड़े पैमाने पर ​हथियार बनाकर भेजे गए थे.

रक्षा सेक्टर में बजट प्रावधानों के कार्यान्वयन पर वेबिनार में पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन आज़ादी के बाद अनेक वजहों से इस व्यवस्था को उतना मजबूत नहीं किया गया, जितना किया जाना चाहिए था. हालत ये है कि छोटे हथियारों के लिए भी हमें दूसरे देशों की तरफ देखना पड़ता है. आज भारत रक्षा क्षेत्र में विश्व के सबसे बड़ा आयातक में से है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब हमारे अपने लड़ाकू विमान तेजस को फाइलों में बंद करने की नौबत आ गई थी. उन्होंने कहा कि लेकिन हमारी सरकार ने अपने इंजीनियरों, ​वैज्ञानिकों और तेजस की क्षमताओं पर भरोसा किया और आज तेजस शान से आसमान में उड़ान भर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के बार पहली बार रक्षा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने पर इतना जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को आगे लाने के लिए सरकार उनके ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस पर बल दे रही है.रक्षा क्षेत्र से जुड़ा हर वो सामान जिसे बनाने का सामर्थ्य देश में है, वो सामान बाहर से लाने की अप्रोच नहीं रखी जाएगी.

Leave a comment