PM Modi On Education Policy : पीएम मोदी ने किया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को संबोधित, कहा- नई शिक्षा नीति में किसी से भेदभाव नहीं

PM Modi On Education Policy : पीएम मोदी ने किया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को संबोधित, कहा- नई शिक्षा नीति में किसी से भेदभाव नहीं

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी की शुक्रवार को देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. वहीं आज के इस के कार्यक्रम का नाम  कॉन्क्लेव ऑन ट्रांसफोरमेशनल रिफॉर्म्स इन हायर एजुकेशन अंडर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी है. आज के इस कार्यक्रम में शिक्षा नीति, भविष्य की शिक्षा, रिसर्च जैसे मसलों पर चर्चा की जाएगी.

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद हैं. वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है. इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति, भविष्य की शिक्षा, रिसर्च जैसे मसलों पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद है और साथ ही  राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी के सभी सदस्य मौजूद हैं.

वहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, ये बहुत खुशी की बात है कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद देश के किसी भी क्षेत्र से, किसी भी वर्ग से ये बात नहीं उठी कि इसमें किसी तरह का बायस है, या किसी एक ओर झुकी हुई है. उन्होनें कहा, कुछ लोगों के मन में ये सवाल आना स्वभाविक है कि, इतना बड़ा रिफॉर्म कागजों पर तो कर दिया गया, लेकिन इसे जमीन पर कैसे उतारा जाएगा. यानि अब सबकी निगाहें इसके इंप्लीमेंटेशन की तरफ हैं.

पीएम ने आगे कहा कि, आज देशभर में इसकी व्यापक चर्चा हो रही है. अलग-अलग क्षेत्र के लोग, अलग-अलग विचारधाराओं के लोग, अपने व्यूज दे रहे हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रिव्यू कर रहे हैं. ये एक हेल्दी डिबेट है, ये जितनी ज्यादा होगी, उतना ही लाभ देश की शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा.3-4 साल के व्यापक विचार-विमर्श के बाद, लाखों सुझावों पर लंबे मंथन के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति को स्वीकृत किया गया है.

Leave a comment