PM Modi addressed CII : पीएम मोदी ने CII को किया संबोधित, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मांगी इंडस्ट्री की मदद

PM Modi addressed CII : पीएम मोदी ने CII को किया संबोधित, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मांगी इंडस्ट्री की मदद

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेभारतीय उद्योग के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री जगत का सहयोग मांगा है. उद्योग चैम्बर CII के स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए इंडस्ट्री की हर जरूरत का सरकार ध्यान रखेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'गांवों के पास ही लोकल प्रोडक्ट्स का क्लस्टर तैयार करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. गांवों के पास ही रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हें. फार्म, फिशरीज, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, अनगिनत अवसर के द्वार खुले हैं. सरकार ने शहरों में प्रवासियों के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए जिस रेंटल स्कीम की घोषणा की है, उसमें भी आप सबकी भूमिका है. आत्मनिर्भर भारत के लिए आपकी हर आवश्यकता का ध्यान भारत सरकार रखेगी. आप हर सेक्टर का विस्तृत स्टडी करें. हम सबमिलकर आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे.'

साथ ही पीएम मोदी ने किसानों के हित में कहा कि, सरकार ने ऐतिहासिक बदलाव किए हैं. उन्होंने कहा, अब किसान कहीं पर भी अपनी फसल बेच सकता है. किसान कहीं भी, कभी भी अपनी फसलों को अपनी शर्तों पर बेच सकते हैं. पीएम ने कहा कि कोल सेक्टरों को कई तरह के बंधन से मुक्त किया गया है, माइनिंग के नियमों को बदला गया है जिससे लोगों को मदद मिलेगी.'पीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है, इसके लिए सरकार कई तरह के फैसले ले रही है.

Leave a comment