PM Modi Addressed BJP Workers : पीएम मोदी ने कहा- किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रह है झूठ बोलने वाले लोग

PM  Modi Addressed BJP Workers :  पीएम मोदी ने कहा-  किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रह है झूठ बोलने वाले लोग

नई दिल्ली :  भारतीय जनसंघ के जनक रहे मशहूर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज जयंती है. आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि. कोरोना संकट काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की, कुछ कोरोना से संक्रमित हुए और कुछ की जान भी चली गई है.

आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने आज कृषि बिल को लेकर कहा कि, बीते दिनों में हमारी सरकार ने युवा और किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. लोगों के जीवन में सरकार जितना कम दखल देगी, उतना बेहतर होगा. वहीं आजादी के कई साल बाद तक किसानों के नाम पर कई नारे लगे, लेकिन उनके नारे खोखले थे. उन्होनें कहा, कृषि बिल से छोटे किसानों को सबसे अधिक फायदा होगा.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, अब किसान की मर्जी है कि वो कहीं पर भी फसल बेचे, जहां पर किसान को अधिक दाम मिलेगा वो वहां बेच सकेगा. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आसान भाषा में किसानों को समझाना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने किसानों से झूठ बोला, अब वो किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. ये लोग झूठ फैलाकर किसान को बरगला रहे हैं.

Leave a comment