PM MODI : दीक्षांत समारोह में PM MODI का संबोधन, जानें क्या कुछ कहा

PM MODI : दीक्षांत समारोह में PM MODI का संबोधन, जानें क्या कुछ कहा

नई दिल्ली:  मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में शिक्षा और दीक्षा  और युवा जीवन के दो अहम पड़ाव माने जाते है. हमारे देश में आजादी के बाद 2014 तक 16 आईआईटी थी. लेकिन बीते 5-6 सालों में देश में 7 नए आईआईएम स्थिपित किए गए है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा की प्रणाली में बदलाव करके देश के छात्रों को 21 वीं सदीं में आगे बढ़ने का मौका दिया है. इसके साथ ही उन्होंने महिला शिक्षा को लेकर कहा कि मैं देख रहा हूं कि आज महिलाओं को डिग्री दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि आज बेटों से ज्यादा बेटियों को डिग्री दी जाएगी. यहां बदलते भारत की एक नई पहचान है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आपने बीते 6-7 महीने में देखा होगा कि रिफॉर्म्स की गति और दायरा दोनों बढ़ रहा है. देश में खेती, स्पेस, डिफेंस, एविएशन हो या लेबर, ऐसे हर सेक्टर में ग्रोथ के लिए जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 सालों में हमने अपनी शिक्षा प्रणाली में बदलाव करके अपने छात्रों को 21वीं सदी में आगे बढ़ने में मदद करने की लगातार कोशिश की है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा उच्च शिक्षा में बुनियादी ढांचे और संरचनात्मक सुधारों के विकास में बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है.

Leave a comment