PM MODI: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के समारोह में पीएम मोदी का संबोधन, जानें क्या कुछ बोले

PM MODI: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के समारोह में पीएम मोदी का संबोधन, जानें क्या कुछ बोले

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के 8वें कॉन्वोकेशन के समारोह में शामिल हुए. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज जो छात्र स्नातकहो रहे हैं, उनको और उनके माता-पिता को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ये देखकर खुशी होती है कि ये विश्वविद्यालय आज पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा कि मैं आज यहां एक मुख्य अतिथि के रूप में नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के एक सदस्य के रूप में आया हैं.

समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब लोग सवाल उठाते थे कि इस तरह की यूनिवर्सिटी कितना आगे बढ़ पाएगी. उन्होंने कहा कि लेकिन यहां के विद्यार्थियों ने, प्रोफेसर्स ने और यहां से निकले पेशेवरने इन सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंन्द मोदी ने कहा कि आज आप ऐसे समय में इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं, जब pandemic के चलते पूरी दुनिया के Energy sector में भी बड़े बदलाव हो रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में आज भारत में Energy Sector में Growth की, Entrepreneurship की, Employment की, असीम संभावनाएं हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश अपने कार्बन पदचिह्नको 30-35% तक कम करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रयास है कि इस दशक में अपनी ऊर्जा ज़रूरतों में Natural Gas की हिस्सेदारी को हम 4 गुणा तक बढ़ाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आप अपने जीवन में पहली बार किसी कठिनाई का सामना कर रहे होंगे, ऐसा भी नहीं है कि ये चुनौती भी आखिरी होगी. ऐसा नहीं है कि सफल व्यक्तियों के पास समस्याएं नहीं होतीं. लेकिन जो चुनौतियों को स्वीकार करता है, उनका मुकाबला करता है, उनका समाधान करता है, वो सफल होता है.

Leave a comment