PM Kisan Yojana 19th Installment: केंद्र सरकार देश भर के किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इनमें से एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। लेकिन इस बार पलामू जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 15,587 लाभुक अयोग्य पाए गए है। जिला प्रशासन के द्वारा पलामू जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में निबंधित 2,02,156 किसानों के डेटा का सत्यापन किया गया।
बता दें, इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये देने का प्रावधान है। ऐसे में इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। अब 19वीं किस्त आने वाली है और कई किसानों को इस बात का इंतजार है कि उन्हें यह पैसा कब मिलेगा।
पलामू जिले में पाए गए लाभुक अयोग्य
इस बार पलामू जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 15,587 लाभुक अयोग्य पाए गए है। जिला प्रशासन के द्वारा पलामू जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में निबंधित 2,02,156 किसानों के डेटा का सत्यापन किया गया।
इसमें 1,86,569 किसान ही योग्य पाए गए। जबकि 15,587 लाभुक अयोग्य पाए गए। योग्य ऐसे में लाभुकों को ही 19 वीं किस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा। बता दें, इससे पहले अक्टूबर महिने में पलामू जिले के 1,86,569 योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त की राशि का भुगतान किया गया था।
क्या है PM किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है। बता दें, अबतक किसानों के खाते में 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। 5 अक्तूबर को 18वीं किस्त जारी हुई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 19वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है।
किस्त के लिए ई-केवाईसी की है जरूरत
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपको इस योजना का साभ पाने के लिए ई-केवाईसी करवाने की जरूरत है। इसके लिए किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने बैंक खाते में डीबीटी के ऑप्शन को भी चालू करवा लें। अगर ये ऑन नहीं होता है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। क्योंकि सरकार डीबीटी के माध्यम से सरकार किस्त के पैसे भेजती है। इसी के साथ आपको आधार लिंकिंग का काम करवाना होता है। आपको इसमें अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होता है। अगर आप ये काम नहीं करते हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
Leave a comment