धरती पर मौजूद 3 ऐसी जगहें जहां आज तक किसी इंसान ने नहीं रखा कदम

धरती पर मौजूद 3 ऐसी जगहें जहां आज तक किसी इंसान ने नहीं रखा कदम

नई दिल्ली: आज के समय में हमारा विज्ञान काफी तरक्की कर चुका है, जहां एक तरफ हम अंतरिक्षमें बसती बसाने का सोच रहे है वहींदूसरी ओर हमारी धरती पर ही कई ऐसी जगहें है जहां तक आज भी हम पहुंच नहीं पाए है। उन्हीं में से कुछ जगहों के बारे में आज हम आपको बताने आए है। जहां आज तक कोई इंसान नहीं पहुंच पाया है।

बता दें कि वेस्टर्न पेसिफिक में पाई जाने वाली मारियाना ट्रेंच नाम की जगह पृथ्वी पर पाई जाने वाली सबसे गहरी जगहों में से एक है। इस की 36 हजार फीट की गहराई के वजह से इसे शैलेंद्र डीप भी कहा जाता है। मारियाना ट्रेंच इतना गहरा है कि इस में पूरा का पूरा माउंट एवरेस्ट पर्वत समा सकता है। इंसान इस जगह पर गोता लगाकर काफी गहराई तक गया है पर आज तक कोई इसके तल तक नहीं पहुंच पाया है और मारियाना ट्रेंच कि जो गहराई बताई गई है वह सिर्फ एक अंदाजा है यह उससे भी ज्यादा गहरा हो सकता है।

इस लिस्ट में दूसरा नाम रूस के कमचातका पेनिनसुला पर मौजूद ज्वालामुखी का आता है। इस ज्वालामुखी की खास बात यह है कि यहां आपको 300 से ज्यादा ज्वालामुखियों का घर मिल जाएगा। इस सभी ज्वालामुखियों में से एक ज्वालामुखि सन 1996 से लगातर फटता रहा है। वहीं इस जगह के बहुत बड़े हिस्से पर आज तक किसी भी इंसान के कदम नहीं पढ़े है। इसके अलावा जब आप रूस देश का नाम सुनते है तो आपके मन में देश का सबसे बड़ा नक्शा बन जाता होगा, जिसकी कुल आबादी 144 मिलियन से भी ज्यादा है।

हालांकि, इस ही देश का एक हिस्सा एसा भी है जहां आज तक किसी इंसान ने कदम रखने की हिमाकत तक नही कि है। इस अनोखे हिस्से का नाम नॉर्थ वेस्ट साइबेरिया है जहां किसी भी जीवन का टिक पाना बेहद मुश्किल है। इस जगह पर किसी भी जीवन के ना पाना कि वजह जहां पर पाए जाने वाले तेल है। इस जगह पर तेल प्रेशर पॉइंट के टेंपरेचर से नीचे पाई जाने वाली मिट्टी की परतों के नीचे गड़ा हुआ है। जिसकी वजह से जहां किसी इंसान ने आज तक कदम नहीं रखा है।

Leave a comment