महंगाई के दौर में मोदी सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल में भारी कटौती, सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी

महंगाई के दौर में मोदी सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल में भारी कटौती, सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी

नई दिल्ली:  आज आम जनता को महंगाई से राहत मिली है। बता दें कि सरकारी कंपनी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की है। पेट्रोल में साढ़े नौ रूपये तो वहीं डीजल में आठ रूपये की कटौती की है। लगातार महंगाई की मार से लोग बेहाल हो रहे थे। लेकिन अब इस कटौती से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं आज से ही नए दाम जारी हो गए है।

आपको बता दें कि शनिवार को सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35रुपये व डीजल की कीमत 97.28रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। इसके अलावा गैस सिलेंडर पर 200 रूपये की सब्सिडी मिलने की घोषण की गई है। बता दें कि उज्जवला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी को गैस सिलेंडरों में 200 रूपये की सब्सिडी उपलब्ध की जाएगी।

Leave a comment