पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई कटौती

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई कटौती

पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर कटौती हुई है। इस कटौती के बाद पेट्रोल का भाव दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 5 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है।वहीं डीजल की बात करें तो चारों महानगरों में यह एक दिन पहले के मुकाबले अब 6 पैसे प्रति लीटर कम भाव पर मिलने लगा है।

इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती हुई थी। तब पेट्रोल 17 से 18 पैसे सस्‍ता हो गया तो वहीं, डीजल के भाव 10 से 11 पैसे घट गए इस महीने अब तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1।07 रुपये लीटर घट गई है और डीजल के दाम में 74 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है।

दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की नई कीमत क्रमश: 73.54 रुपये, 76।18 रुपये, 79।15 रुपये और 76.38 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.75 रुपये, 69.11 रुपये, 69.97 रुपये और 71।51 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

Leave a comment