पेगासस पर संसद में आज भी हंगामे के आसार, राहुल बोले- संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात

पेगासस पर संसद में आज भी हंगामे के आसार, राहुल बोले- संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात

मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन है.पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है.पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अब तक बाधित रही है. आज भी हंगामे के आसार हैं. वहीं सरकार संसद में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है.

विपक्ष दलों के नेताओं का कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है. विपक्ष दलों की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. इस पर सरकार को जवाब देना ही होगा. 

पेगासस मुद्दे पर चर्चा हो और उनमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उपस्थित रहें. वहीं मोदी सरकार बुधवार को लोकसभा में पेपर फाड़ने वाले विपक्ष के दस सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखेगी.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चाहते हैं कि पेगासस मुद्दे पर चर्चा हो और उनमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उपस्थित रहें. अगर चर्चा करने दिए तो सदन चलेगा अगर चर्चा नहीं करने दिए तो रूक जाएगा. हम ऑल पार्टी मीटिंग बुलाए हैं, इसमें सभी मिलकर निर्णय लेंगे.

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है. कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें. मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही. संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!

पेगासस जासूसी कांड को लेकर मायावती ने ट्वीट करके कहा कि पेगासस जासूसी काण्ड भी काफी गरमा रहा है, , फिर भी केन्द्र इस मुद्दे की जाँच कराने को तैयार नहीं. संसद का चालू मानसून सत्र देश, जनहित व किसानों आदि के अति-जरूरी मुद्दों पर सरकार व विपक्ष के बीच अविश्वास व भारी टकराव के कारण यह सत्र सही से चल नहीं पा रहा है. ऐसे में बीएसपी माननीय सुप्रीम कोर्ट से यह अनुरोध करती है कि वह देश में इस बहुचर्चित पेगासस जासूसी काण्ड के मामले में खुद ही संज्ञान लेकर इसकी जाँच अपनी निगरानी में कराये ताकि इसको लेकर सच्चाई जनता के सामने आ सके.

दिल्ली: तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता रिपुन बोरा साइकल चलाकर पार्लियामेंट पहुंचे. उन्होंने कहा, "तेल की बढ़ी कीमतों से लोग परेशान है, इसे लेकर सभी विपक्षी दल संसद में चर्चा करना चाहते हैं. हर दिन संसद को स्थगित किया जा रहा है. आज भी हम संसद में अपने मुद्दे उठाएंगे.

Leave a comment