Parliament Session Live: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे बोले-'अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है'
अगर मजबूत विपक्ष नहीं तो यह ठीक नहींः खरगे
संसद के विशेष सत्र में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नेहरू जी का मानना था कि मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का अर्थ है कि व्यवस्था में महत्वपूर्ण खामियां हैं। अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है। अब जब एक मजबूत विपक्ष है, तो ED, CBI के माध्यम से इसे कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्हें (अपनी पार्टी में) ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह साफ होकर बाहर आ जाएं तो उन्हें (अपनी पार्टी में) स्थायी कर दो। आप देख सकते हैं कि आज क्या हो रहा है। पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं।
हमने 70 साल में लोकतंत्र को मजबूती दीः खरगे
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा कि कई लोगो को लगता था कि भारत अंगूठा छाप देश है। कांग्रेस को बार-बार टोका जाता है कि हमने 70 साल में क्या किया। कांग्रेस ने 70 साल में लोकतंत्र को मजबूती दी। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके पास बोलने के लिए कुछ नहीं तो आप ये ही कह दीजिए।
हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैंः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। पीएम मोदी ने कहा कि हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आज़ादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में मौजूद हैं। अब से कुछ देर बाद पीएम का संबोधन होगा।
भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये सही है कि संसद का ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है। ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है। उन्होंने कहा कि वह सभी सांसदों से आग्रह करते हैं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए।
मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3 हमारा तिरंगा फहरा रहाः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'मून मिशन की सफलता के बाद हमारा तिरंगा लहरा रहा है। शिवशक्ति पंवाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है।" भारत के लिये अनेक संभावना और अवसर है। उन्होंने कहा कि G20 की सफलता हमारी विविधता का कारण बना है।
बेकग्राउंड
मोदी सरकारी का आज से विशेष सत्र शुरू होने जा रही है। हालांकि विशेष सत्र के पहले दिन की बैठक पुराने संसद भवन में होगी। इस मौके पर देश की सभी पार्टियां के सांसद भवन पहुंचेंगे। साथ ही पीएम मोदी लोकसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा विपक्ष के कई सीनियर नेता भी अपनी बात रखेंगे। नई संसद भवन की आज से शुरूआत होने जा रही है वो भी विशेष सत्र के साथ। 18 से 22 सितंबर तक विशेष सत्र चलने वाला है।
इस सत्र में जहां 4 बिलों को पारित किया जाएगे। वहीं अन्य पार्टियों द्वारा दिए गए मुद्दों पर भी बातचीत होगी। हालांकि जब इस विशेष सत्र की घोषणा की गई थी तब मोदी सरकार ने इसके एजेंडा के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी थी। लेकिन, विपक्ष द्वारा उठाए सवालों के कुछ दिनों बाद सरकार ने इस विशेष सत्र के एजेंडा की सार्वजनिक घोषण की। हालांकि कांग्रेस की और से पीएम मोदी को एक चिट्ठी के जरिए उनके द्वारा दिए गए मुद्दों पर बातचीत करती की भी बात कही थी।
विशेष सत्र में इन मुद्दों पर बात करेंगे पीएम मोदी
इसके अलावा राज्यसभा में डाकघर विधेयक, 2023 व मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 पेश किए गए थे, जिन पर अब विशेष सत्र के दौरान चर्चा होगी। इस पत्र क बार कांग्रेस की और से भी प्रतिक्रिया सामने आई है तो वहीं भाजपा की और से भी बयान जारी के जा रहे है। बता दें कि यब विशेष सत्र 5 दिन तक चलने वाला है। जो 18-22 सितंबर तक चलेगा।
कांग्रेस करेंगी इन मुद्दों पर बात
वहीं चिट्ठी में उन्होंने कहा कि विपक्ष इन नौ मुद्दों पर चर्चा चाहता है। इनमें महंगाई, एमएसएमई, बेरोजगारी, किसानों की मांग, अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग, जातीय जनगणना, केंद्र-राज्य संबंध, चीन बॉर्डर और सामाजिक सद्भाव शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि रचनात्मक सहयोग की भावना से इन मुद्दों को आगामी विशेष सत्र में उठाया जाएगा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि I.N.D.I.A. गठबंधन ने तय किया है कि हम संसद के विशेष सत्र का बॉयकोट नहीं करेंगे क्योंकि यह मौका है कि विपक्ष अपने मुद्दे उठाए।
नई संसद भवन की नई ड्रेस कोड
दरअसल पांच दिन चलने वाले इस विशेष सत्र के दौरान पुरूष आधिकारी लाइट ब्राउन कलर की पेंट के साथ प्रिंटेड शर्ट पहने नजर आएंगे। क्रीम कलर की शर्ट पर कमल के फूल लगे हुए है। इसके साथ ही संतरी रंग की कट स्लीव जैकेट पहनेंगे। इसके साथ ब्लैक जूत होंगे। वहीं महिलाओं की बात करें तो महिला अधिकारी ऑरेंज कलर की साड़ी पहनेगी। प्लेन ऑरेंज साड़ी पर हरे और सुनहरे रंग का बॉर्डर बनाया गया है और बंद गले का पेट को कवर करते हुए ब्लाउज डिजाइन किया गया है।
Leave a comment