Paris Olympics: लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Paris Olympics: लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Paris Olympics2024: पीवी सिंधु और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग की पेरिस ओलंपिक में हार के बाद भारतीय फैंस काफी निराश हो गए थे, लेकिन उनकी निराशा को युवा शटलर लक्ष्य सेन ने खुशी में बदल दिया। क्वार्टर फाइनल मैच भारत के युवा शटलर ने लक्ष्य सेन ने ताइवान के शटलर को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। साथ ही इतिहास रच दिया।

पेरिस ओलंपिक 2024 मेंयुवा शटलर लक्ष्य सेन मेंस सिंगल्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले ओपंलिक के इतिहास में किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई थी। यह कारनामा पेरिस ओलंपिक में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन कर के दिखा दिया। क्वार्टर फाइनल मैच में पहले सेट हारने के बाद लक्ष्य सेन ने शानदार वापसी करते हुए ताइवान के शटलर को 19-21, 21-15 & 21-12 से हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

रोमांचक रहा ये मुकाबला

लक्ष्य के सामने ताइवान के खिलाड़ी चाऊ टिएन चेन काफी बड़ी चुनौती थे। दोनों खिलाडियों के बीच 4 बार भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें लक्ष्य उन्हें केवल एक भी बार हराया है। पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर क्वार्टर फाइनल की शुरूआत में ताइवान खिलाड़ी चाऊ लक्ष्य पर भारी दिखाई दिए। उन्होंने पहले सेट को 19-21 से अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद लक्ष्य सेन शानदार वापसी करते हुए बाकी के दोनों सेटों 21-15, 21-12से अपने नाम किया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

Leave a comment