Paris Olympics 2024 Day 8: इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, हासिल की चौथी पोजीशन

Paris Olympics 2024 Day 8: इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, हासिल की चौथी पोजीशन

Paris Olympics 2024 Day 8:पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन यानी 3अगस्त (शनिवार) को भी मुन भाकर पदक से चुक गई है। 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने चौथा स्थान हासिल किया। हंगरी की वेरोनिका और मनु के बीच जबददस्त मुकाबला देखने को मिला। आठ सीरीज के बाद दोनों के 28-28 अंक थे। जिसके बाद दोनों के शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा।

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे पर रहीं। इस स्पर्धा में कुल दस सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे। तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ था। मुन आठ सीरीज के बाद एलिमिनिट हो गए। उन्होंने 28 अंक हासिल किए। हंगरी की वेरोनिका मेजर और मनु भाकर केबीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस सीरीज में मनु तीन शॉट चूक गईं, जबकि वेरोनिका ने दो शॉट मिस किए और तीन शॉट्स निशाने पर लगे, जिसके वजह से वह मनु से आगे निकल गई। इस तरह मनु पदक से चूक गईं।

वेरोनिका ने हासिल किया कांस्य पदक

वहीं, हंगरी की वेरोनिका ने कांस्य पदक हासिल किया। दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण और फ्रांस की कैमिली ने रजत पदक जीता। 10 सीरीज के बाद दोनों का स्कोर 37-37 था। फिर दोनों के बीच शूटआउट हुआ, जिसमें जिन ने चार शॉट्स निशाने पर लगाए, जबकि कैमिली का सिर्फ एक शॉट निशाने पर लगा।

Leave a comment